Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने PM मोदी को लिखा पत्र, आनलाइन बेटिंग से जुड़े प्लेटफॉर्म को लेकर की ये मांग

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 2, 2023

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने PM मोदी को पत्र लिखा है। CM ने मोदी को पत्र में ये लिखा है की ऑनलाइन सट्टेबाजी के अवैध कारोबार पर रोक लगाई जाए। CM भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को सट्टेबाजी रोकने के लिए इससे जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, एपीके, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, URL पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इन सभी प्लेटफार्मों पर महादेव ऐप भी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दिनों में ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ और सट्टेबाजी का कारोबार देश भर में फैल गया है और इसे चलाने वाले संचालक और मालिक विदेशों से अवैध कारोबार कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार ने की बड़ी कार्रवाई

दरअसल, CM बघेल ने कहा कि इस संबंध में कई लोगों पर आपराधिक केस भी दर्ज हुए हैं और इसमें शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी संपत्ति भी जब्त की गई है। बता दें मार्च 2022 से अब तक इस संबंध में 90 से अधिक आपराधिक मामले छत्तीसगढ़ पुलिस ने दर्ज किए गए हैं, जिसमें 450 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा CM भूपेश बघेल ने ये भी बताया कि राज्य पुलिस ने 80 प्लेटफॉर्म, यूआरएल, लिंक, ऐप्स को बैन करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी पत्र लिखा है।