सीबीएसई घोषित कर रहा 10वीं-12वीं के रिजल्ट!, जानिए वायरल नोटिस का सच

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 9, 2020
students-

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच छात्रों की शिक्षा से जुड़े आए दिन नए फैसले आ रहे हैं। ऐसे में अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट्स की घोषणा को लेकर एक पत्र सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस पत्र को जनसंपर्क अधिकारी द्वारा फर्जी बताया गया है।

दरअसल इस पत्र में 10वीं और 12वीं के बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख और समय की जानकारी दी गई है। इतना ही नहीं, इस नोटिस में सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी के नकली हस्ताक्षर भी किए गए हैं। पत्र में लिखा है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के नतीजे 11 जुलाई शाम 4 बजे जारी करेगा। वहीं कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा इसके दो दिन बाद 13 जुलाई को शाम 4 बजे की जाएगी।

इस पर सीबीएसई की जनसंपर्क अधिकारी रमा शर्मा ने बताया कि बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा को लेकर ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। रिजल्ट को लेकर ऐसे किसी वायरल नोटिस पर भरोसा न करें।