CBSE Class 10th, 12th Exam Schedule: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों में किये बदलाव, देखे नई डेटशीट

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 5, 2021
CBSE

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सुचना CBSE यानि की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बे कक्षा 10 वी और 12 वी के डेटशीट में एक बार फिर संशोधन किया है। CBSE द्वारा आज नई डेटशीट जारी कर दी गई है साथ ही इसे CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.nic.in पर भी अपलोड कर दिया है। छात्रों को जल्द ही इस नए टाइम टेबल को आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर लेना चाहिए, क्योंकि इस डेट शीट में कई विषयो की परीक्षाओं को लेकर बदलाव भी किये गए है।

बता दे कि आज CBSE द्वारा जारी की गई नई डेटशीट के अनुसार अब कक्षा 12 भौतिकी परीक्षा स्थगित किया गया है और 13 मई को होने वाली परीक्षा अब 8 जून, 2021 को आयोजित किया जाना है, साथ ही अन्य विषय जैसे कि इतिहास और बैंकिंग परीक्षाओं की तारीखों में भी बदलाव हुए है।

वही बात की जाये CBSE की कक्षा 10 के लिए तो कक्षा 10वी के विज्ञान और गणित परीक्षा को स्थगित किया गया है। नई डेटशीट के अनुसार 21 मई को और गणित 2 जून को आयोजित किया जाएगा।