बंगाल में बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जाने पूरा मामला

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 9, 2020

कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय गहलोत सहित 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, सांसद लॉकेट चटर्जी, अर्जुन सिंह, राकोश सिंह, भारतीय घोष और जयप्रकाश मजूमदार का नाम भी शामिल हैं।


बता दे कि, सभी लोगों के खिलाफ कानून का उल्लंघन कर गैर कानूनी रूप से एकत्रित होने का आरोप लगाया गया है। गौरतलब है कि, गुरुवार को बीजेपी की तरफ से राज्य सचिवालय तक मार्च के दौरान कोलकाता और हावड़ा के कई क्षेत्रों पर हिंसा भड़क गई थी। इतना ही नहीं, बल्कि कई जगहों पर पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा और साथ ही भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारे भी करनी पड़ी थी।

दरअसल, हावड़ा मैदान, हावड़ा ब्रिज और संत्रागचि के साथ कोलकाता के बुर्रबाजार और हैस्टिंग्स में ऐसी स्थिति थी कि, मानों जंग के मैदान हों, साथ ही बीजेपीसमर्थकों और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई। बता दे कि, दोपहर करीब 2 बजे कोलकाता के मध्य क्षेत्रों में ट्रैफिक बाधित रहा। ये मार्च बीजेपी ने अपने एक कार्यकर्ता की हत्या होने के विरोध में निकला था।