कैबिनेट में फेरबदल होना तय! पीएम और शाह के साथ नड्डा की बैठक

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 11, 2021

बंगाल में मिली हार और उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को देखते हुए लगातार दिग्गज नेताओं की मुलाकात हो रही है। दरअसल, केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी चल रही है। कहा जा रहा है कि कैबिनेट में फेरबदल होना तय है। इसको लेकर पीएम मोदी छोटे-छोटे ग्रुप्स में मंत्रियों से मुलाक़ात कर रहें हैं और उनसे सम्बंधित मंत्रालयों की समीक्षा भी कर रहें हैं।

बता दे, आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह भी पीएम के साथ इस बैठक में रहेंगे। वहीं कल धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, गजेंद्र सिंह शेखावत, महेंद्र नाथ पांडेय, हरदीप पुरी के साथ उनसे सम्बंधित मंत्रालयों के कामों की समीक्षा करेंगे। जिसके पहले वीके सिंह और अन्य मंत्री भी पीएम के साथ समीक्षा बैठक कर चुके हैं।

वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। यहां पर उनकी बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच करीब सवा घंटे तक बैठक चली, दोपहर सवा बारह बजे यूपी सीएम प्रधानमंत्री आवास से बाहर आए. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार।