MP News: मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 28, 2021

भोपाल: मध्य प्रदेश उपचुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने खंडवा लोकसभा सीट, पृथ्वीपुर विधानसभा सीट, जोबट विधानसभा सीट और रैगांव विधानसभा सीट के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 2 नंवबर को परिणाम घोषण किए जाएंगे.

मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट और 3 विधानसभा सीटों जोबट, रैगांव और पृथ्वीपुर उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा. निर्वाचन आयोग के अनुसार, 1 अक्टूबर को इसका नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसके बाद 8 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 11 अक्टूबर को नामांकन की जांच की जाएगी. 13 अक्टूबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख रखी गई है 30 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसके बाद 2 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.