यूपी से मध्यप्रदेश आ रही बस हाइजैक, 34 यात्री थे सवार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 19, 2020

नई दिल्ली। कोरोना के कारण अपनी आजिविका के लिए दूसरे राज्यों में रह रहे लोगों पर एक और बड़ी मुसिबत आ गिरी है। दरअसल आज बुधवार सुबह सवारियों से भरी एक बस को हाईजैक कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि बस गुरुग्राम से मध्य प्रदेश जा रही थी। इस प्राइवेट बस में कुल 34 यात्री थे।

बदमाशों ने बस से ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर बस को अज्ञात जगह ले गए हैं। खबर की सुचना मिलते ही पुलिस जांच के लिए जुट गई है। कई अधिकारी भी इस मामले की जांच के लिए मौके पर ही मौजूद हैं। हालांकि अब तक बस की कोई सूचना नहीं मिल पाई है।

वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि यह काम फायनेंस कंपनी का है। ड्राइवर ने शक जताते हुए कहा है कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी ने यह किया है। इसी फाइनेंस कंपनी के लोग जायलो एसयूवी से आए और बस ले गए।

जानकारी के मुताबिक बस को हाईजैक करने वालों ने ड्राइवर और कंडक्टर को ढाबे पर खान खिलाया और 300 रुपये भी दिए। मीडिया रिपोर्ट कके मुताबिक बस मालिक ने किश्त नहीं चुकाई थी। जिसके कारण फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर सवारियों से भरी बस को लेकर चले गए।