नैनीताल में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: October 8, 2023

उत्तराखंड के नैनीताल में रविवार के दिन एक बड़ा दर्दनाक हादसा होगया। यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। यह हादसा कालाढूंगी रोड के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 32 लोग सवार थे। अचानक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई।


जानकारी के मुताबिक अब तक 18 लोगों को निकाला गया है। वही 14 लोग लापता बताए जा रहे हैं। हरियाणा के हिसार से घूमने के लिए एक स्कूल के बच्चों और स्टाफ के लोग नैनीताल आए थे। देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बस खाई में गिरी है।