Breaking: हैकर्स के निशाने पर आया सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट, जाने पूरा मामला

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: January 12, 2022

नई दिल्ली: सुचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़ की गए है. जानकारी के अनुसार, ट्विटर अकाउंट से बीते कुछ समय से लगातार ‘ग्रेट जॉब’ के ट्वीट हो रहे हैं.

सिर्फ इतना ही नहीं, अकाउंट का नाम भी अपने आप बदल गया है. प्लेटफॉर्म पर नया नाम ‘एलन मस्क’ नजर आ रहा है. हालांकि, मंत्रालय ने हाल ही में यह जानकारी दी है कि अकाउंट रिस्टोर कर लिया गया है. बीते साल दिसंबर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खाता हैक होने की खबरें सामने आई थीं.