Breaking: भाजपा के वरिष्ठ नेता उमाशंकर गुप्ता की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 23, 2023

भोपाल, मध्यप्रदेश: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता की तबियत खराब हो गई है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके पीछे के कारण के बारे में पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार उन्हें माइनर हृदय अटैक की समस्या हो सकती है।

गुप्ता की भर्ती होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में असंतोष

उमाशंकर गुप्ता को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, और इसके परिणामस्वरूप भाजपा के कार्यकर्ताओं में असंतोष दिखाई देने लगा है। अस्पताल के बाहर भाजपा के कई कार्यकर्ताएँ जमा हो गए हैं।

गुप्ता ने विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग की थी

गुप्ता ने हाल ही में भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट के लिए भाजपा से टिकट की मांग की थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया था.