Breaking News : लोकसभा में शुरू हुई अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने की शुरुआत, तीन दिनों तक 18 घंटे संसद में होगी चर्चा

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 8, 2023

संसद के मानसून सत्र का आज 14वां दिन है। संसद में मोदी सरकार के खिलाफ आज दोपहर 12 बजे से लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है। आज लोकसभा में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. और NDA आमने सामने होंगे। आपको बता दे कि, मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। चर्चा की शुरुआत स्पीकर ओम बिड़ला के आसन पर बैठते ही हंगामा से शुरू हुई।

विपक्ष की तरफ से सबसे पहले सांसद कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बहस शुरू की। मनीष तिवारी और दीपक बैज चर्चा को आगे बढ़ाएंगे। वहीं सरकार की ओर से सांसद निशिकांत दुबे सबसे पहले जवाब देंगे। यह चर्चा तीन दिन चलेगी। चर्चा का आखिरी दिन 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जवाब दे सकते हैं।

Breaking News : लोकसभा में शुरू हुई अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने की शुरुआत, तीन दिनों तक 18 घंटे संसद में होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल में दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने जा रहे हैं। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 26 जुलाई को मोदी सरकार के खिलाफ इस प्रस्ताव का नोटिस दिया था, जिसे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने स्वीकार कर लिया था। राहुल की सदस्यता बहाली के बाद संसद में यह उनका पहला संबोधन होगा ।

आपको बता दे कि, तीन दिनों तक 18 घंटे संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके बाद 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चर्चा का जवाब देंगे।