बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में AAP नेता पर FIR, हिंसक होटल को किया धराशायी

RitikRajput
Published:

हरियाणा। नूंह में हुई हिंसा पर हरियाणा प्रशासन सख्त हो गया हैं। एक एक कर दंगाईयों के मकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त किया जा रहा हैं। रविवार को भी प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर एक होटल को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। सूत्रों की माने तो नूंह में हिंसा के दौरान सहारा होटल से पत्थरबाजी की गई थी। जिसे आज कड़ी पुलिस सुरक्षा में बुलडोजर चलाकर पूरी तरह से ध्वस्त किया।

AAP नेता पर FIR दर्ज

हरियाणा के नूंह में हुई धार्मिक हिंसा के दौरान गुरुग्राम के प्रदीप शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता जावेद अहमद समेत 150 लोगों पर हत्या की FIR दर्ज की है। आपको बता दे कि,ये FIR गुरुग्राम के सोहना में दर्ज कराई गई है। हालांकि जावेद का कहना है कि ये FIR गलत है, वे उस दिन इलाके में मौजूद नहीं थे।

नूंह में हुई धार्मिक हिंसा के बाद हरियाणा सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है लेकिन इसके बावजूद भी कुछ इलाको में हिंसा देखने को मिल रही हैं। जिसके बाद हरियाणा सरकार फिर से कोई ढील देने की फ़िराक में नहीं नजर आ रही है। जिस वजह से नूंह में अभी भी कर्फ्यू लगा है। साथ ही हरियाणा सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाओं आदि सेवाओं का निलंबन 8 अगस्त 2023 तक बढ़ा दिया है।

दरअसल नूंह में हुई धार्मिक हिंसा को लेकर रविवार को हिंदू समाज की महापंचायत होना है। इसको देखते हुए हरियाणा में पहले से गुरुग्राम के तिघर गांव में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। तो वही नूंह में हुई हिंसा और आगजनी में हुए नुकसान को देखते हुए प्रशासन की अवैध इमारतों पर कार्रवाई जारी है।