Breaking News : बुरे फंसे एक्टर अल्लू अर्जुन, हैदराबाद पुलिस ने किया अरेस्ट, सामने आई ये बड़ी वजह

Srashti Bisen
Updated:

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी 4 दिसंबर को हैदराबाद में हुई एक भगदड़ के मामले में की गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उनका बेटा घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भारी भीड़ उमड़ी थी। घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर माफी मांगी और महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया था।

महिला के परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 105 और 118 (1) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

अगर आरोपी दोषी पाए जाते हैं, तो धारा 105 के तहत उन्हें कम से कम 5 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है, साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है। वहीं, धारा 118 (1) में दोषी पाए जाने पर तीन साल तक की सजा और 20,000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।