कई राज्यों में ED की छापेमारी, 22 ठिकानों पर कर रही कार्रवाई

Simran Vaidya
Published:

पटना। सस्पेंडेड आईएएस पूजा सिंघल (Suspended IAS Pooja Singhal) के बाद अब झारखंड के एक और आईएएस ऑफिसर के घर पर रैड की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली सूचना के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन समेत कुछ अंचल ऑफिसर्स और जमीन दलालों के ठिकानों पर छापेमारी की है। ED ने गुरुवार तड़के यह कार्रवाई की है। गौरतलब है कि IAS छवि रंजन हालही में समाज कल्याण विभाग के निदेशक पोस्ट पर नियुक्त हैं।

गौरतलब है कि IAS छवि रंजन समेत इन अंचलाधिकारियों पर रूल्स का उल्लंघन कर भूमि की खरीद-बिक्री की स्वीकृति देने का इल्जाम है। विपक्षी दल भी निरंतर छवि रंजन पर निशाना साधते आए हैं।

असल में ईडी ने रांची के पूर्व उपायुक्त और समाज कल्याण विभाग के प्रेजेंट निदेशक छवि रंजन, कुछ अंचलाधिकारियों और जमीन कारोबारियों के 22 ठिकानों पर रैड डाली है। ED ने रांची, कोलकाता, सिमडेगा, जमशदेपुर, हजारीबाग और गोपालगंज में एक साथ कार्रवाई शुरू की है। रांची के हिंदपीढ़ी में भी कुछ जमीन दलालों के यहां रैड डाली गई है।