Delhi: जहांगीरपुरी में लगा बुलडोजर पर ब्रेक, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 20, 2022

दिल्ली के जहांगीरपुरी के मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में MCD की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. जानकारी के अनुसार, कोर्ट ने जहांगीरपुरी में दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी कर दिया यही. बता दें कि, इस मामले में अब कल सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

आपको बता दे, इससे पहले भी यहां 16 अप्रैल के दिन हनुमान जयंती पर हिंसा हुई थी. जब यहां हनुमान जयंती का जुलुस निकल रहा था तब भी कई लोगों ने यहां पथराव किया. जिसके बाद हिंसा काफी ज्यादा बढ़ गई. इस हिंसा के बाद 21 लोगों को अब तक पुलिस अपनी गिरफ्त में ले चुकी हैं. वहीं 2 नाबालिग भी पुलिस की गिरफ्त में है.

जानकारी के मुताबिक, आज पुलिस पर हुए पथराव के बाद भी पुलिस महिला को गिरफ्तार करके लें गई. दरअसल, सोनू जो कि वीडियो में गोली चलाता दिख रहा उसकी पत्नी को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह जहांगीरपुरी के C ब्लॉक में रहता है. अभी वो फ़िलहाल पुलिस की नजरों से फरार है.