BPSC Paper Leak: रद्द की गई प्रारंभिक परीक्षा, उम्मीदवारों ने लगाए कई आरोप

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: May 8, 2022
BPSC Paper Leak

BPSC Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) पेपर लीक मामले के बाद अब प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दी गई है. परीक्षा रद्द होने की जानकारी परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार की ओर से न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दी गई है.

आज बिहार लोक सेवा आयोग की (BPSC) 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. एग्जाम शुरू होने के कुछ मिनट पहले ही इसका पेपर लीक हो गया. जानकारी के मुताबिक इस पेपर को टेलीग्राम ग्रुप के जरिए वायरल किया गया. टेलीग्राम पर वायरल हुआ पेपर और परीक्षा के दौरान दिए गए पेपर आपस में मेल खाते दिखाई दे रहे हैं.

 

यह है पूरा घटनाक्रम

BPSC की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन राज्य के 38 जिलों के 1083 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. लगभग 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इस परीक्षा को देने पहुंचे थे. 12:00 बजे से एग्जाम शुरू होने वाली थी जिसके लिए उम्मीदवारों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर आने के निर्देश दिए गए थे. तय समय के अनुसार उम्मीदवार परीक्षा देने तो पहुंच गए, लेकिन पेपर शुरू होने के कुछ मिनट पहले ही सोशल मीडिया पर पर्चा लीक हो गया.

पेपर लीक के इस मामले में उम्मीदवारों ने कई आरोप लगाए हैं और कहां है कि अन्य दो प्राइवेट रूम में कुछ लोग ओएमआर शीट और पर्चा लेकर बैठे हुए थे. बता दें कि सबसे पहले आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने का मामला सामने आया था. उम्मीदवारों ने यह भी कहा है कि एग्जाम हॉल में पहुंचने के बाद काफी देर तक उन्हें ओएमआर शीट नहीं दी गई. एग्जामिनर का कहना था कि पेपर ट्रैफिक जाम में फंसा हुआ है. वही यह बात भी सामने आई है कि कई उम्मीदवार एग्जाम हॉल में मोबाइल फोन लेकर बैठे थे. जबकि परीक्षा से पहले यह निर्देश जारी किए गए थे कि उम्मीदवार किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एग्जाम हॉल में लेकर नहीं जा सकते. पर्चा लीक होने का मामला जैसे ही आयोग के पास पहुंचा है, तुरंत ही तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर पूरे मामले का पता लगाने की बात कही गई है और अब यह खबर है कि परीक्षा रद्द कर दी गई है.