किसान अंदोलन: 26 जनवरी को लेकर संगठन नेता राकेश टिकैत की चेतावनी, कही यह बड़ी बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 11, 2021

देश पिछले 47 दिनों से केंद्र द्वारा जारी किये गए कृषि कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। लगातार हो रही सरकार और किसान संगठन की बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल रहा है। अब आगामी 26 जनवरी को लेकर किसान बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अगर 26 जनवरी तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती है तो किसान गणतंत्र दिवस की परेड में बड़े ट्रैक्टर मार्च करने की चेतावनी दी है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर किसानों के धरने में शामिल हुए। और उन्होंने किसानों से आगामी 26 जनवरी के परेड में शामिल होने के लिए अपील किया। राकेश टिकैत ने कहा कि परेड के दौरान राइट साइट में टैंक चलेगा, तो लेफ्ट में ट्रैक्टर। उन्होंने कहा कि “दिल्ली में चमचमाती सड़कों पर हमारा ट्रैक्टर भी चलेगा, जो उबड़ खाबड़ खेतों में ही चलता रहा है. किसानों के ट्रैक्टर दिल्ली की सड़कों पर तिरंगों के साथ चलेंगे।”

आगे टिकैत ने कहा कि किसानों के झंडा साथ लेकर चलने के दौरान कोई फायरिंग नहीं करेगा। आगे उन्होंने कहा कि इस दौरान क्कोई पानी की बौछार भी नई करेगा। अगर कोई लाठीचार्ज करेगा तो हम राष्ट्रगान गाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार की तुलना अंग्रेजों से करते हुए कहा कि ये सरकार अंग्रेजो से भी खतरनाक है। अंग्रेजों को तो पहचान भी लेते थे, लेकिन इन्हें पहचान भी नहीं पा रहे हैं।