भाजपा का प्रदेशव्यापी मौन उपवास शुरू

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 19, 2020

इमरती देवी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में पूरे मध्यप्रदेश में आज 10:00 से 12:00 तक मोन व्रत रखकर विरोध दर्ज कराएगी प्रदेश भाजपा। इस दौरान भोपाल में शिवराज सिंह मंत्रिमंडल के साथ महिलाओं का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान… कमलनाथ माफी मांगे स्लोगन के साथ उपवास पर बैठे।

रविवार को डबरा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने मंच से बोला था.. वह क्या आइटम है !! हमारे राजे( कांग्रेस प्रत्याशी) तो सीधे-साधे और सरल है ये उनके जैसे नहीं है… मैं क्यों उसका नाम लूं… इतने में भीड़ से आवाज आई इमरती देवी…!! इस पर कमल नाथ हंसते हुए बोले- आप लोग उसे मेरे से ज्यादा पहचानते हैं…. आप लोगों को तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था… वह क्या आइटम है!!

हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर इमरती देवी का मंच से नाम लेने में परहेज किया। परंतु राजनीति के गलियारे में भाजपा ने इसे आड़े हाथों लिया।सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा… कमलनाथ जी !! इमरती देवी उस गरीब किसान की बेटी का नाम है जिसने गांव मे मजदूरी करने से शुरुआत की और आज जन सेवक के रूप में राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रही है।