30-31 अगस्त को ग्वालियर में रहेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री

Mohit
Published on:

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 30 एवं 31 अगस्त को ग्वालियर, मुरैना एवं भिण्ड जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा 29 अगस्त को भोपाल एक्सप्रेस से चलकर देर रात ग्वालियर पहुंचेंगे, वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा इसी दिन ग्वालियर पहुंच रहे हैं। प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभाओं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठकों को संबोधित करेंगे।

30 अगस्त रविवार को प्रदेश अध्यक्ष शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री  तोमर रविवार को प्रातः 9.30 बजे ग्वालियर से मुरैना के लिए प्रस्थान करेंगे। मुरैना में प्रातः 11 बजे अम्बाह, दोपहर 12.30 बजे दिमनी, दोपहर 2 बजे जौरा, दोपहर 3.30 बजे सुमावली एवं सायं 5 बजे मुरैना विधानसभा की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। सभी बैठकें मुरैना के होटल कंसाना ग्रैंड में आयोजित होगी।

31 अगस्त सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर प्रातः 11 बजे ग्वालियर से मालनपुर, भिण्ड के लिए प्रस्थान करेंगे। नेताद्वय मालनपुर भिंड पहुँचकर होटल मनहर में दोपहर 12 बजे गोहद और 2 बजे मेहगांव विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे। बैठक के पश्चात नेताद्वय ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। ग्वालियर पहुँचकर शर्मा एवं तोमर दोपहर 3.30 बजे होटल तानसेन में डबरा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे।