BJP ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची की जारी, इसमें मौजूद 38 विधायकों के नाम नहीं है शामिल

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: November 10, 2022

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly election) की तारीखों की घोषणा बीते कुछ दिनों पहले कर दी गई। इसके बाद आज यानि गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने विधायक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में मौजूदा 38 विधायको की एंटी इंकम्बेंसी की आशंका के चलते नाम नही शामिल किए गए हैं।

पहली सूची में इतने नाम किए शामिल

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को कुल 182 उम्‍मीदवारों में से 160 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में भाजपा के कई बड़े नेता, पूर्व मंत्रियों के नाम नहीं है। पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय रूपानी, पूर्व डिप्‍टी सीएम नितिन पटेल, पूर्व मंत्री आरसी फल्‍दू और नेता प्रदीप सिंह जडेजा को टिकट नहीं मिली है। लिस्‍ट जारी करते हुए मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि, भाजपा 182 सीटों वाली विधानसभा में 127 सीटों के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश कर रही है। हम इस बार एक तरह का रिकॉर्ड बनाएंगे. हमारा लक्ष्य 150 सीटें जीतना है।

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हार्दिक को दिए टिकट 

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने हार्दिक पटेल को टिकट दिया है जो पिछले चुनावों में कांग्रेस का चेहरा थे। इस पर गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल ने कहा कि नए और युवा चेहरे भाजपा को और मजबूत करेंगे। हार्दिक पटेल 2019 में कांग्रेस में आए थे और उन्‍हें पार्टी ने राज्‍य का कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाया था। इस साल जून में हार्दिक भाजपा में शामिल हो गए थे। सीआर पाटिल ने कहा कि हार्दिक पटेल ने एक बड़ा आंदोलन शुरू करने के बाद कांग्रेस ज्‍वाइन की थी, लेकिन फिर उससे उनका मोहभंग हो गया था। हम उनकी ताकत का सही इस्‍तेमाल करेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्‍या मौजूदा एमएलए टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर दें तो सीआर पाटिल ने कहा कि यह गुजरात है और गुजरात में पार्टी कार्यकर्ता बगावत नहीं करते। जिन लोगों को टिकट नहीं मिला है, उन्‍हें नए टास्‍क दिए जाएंगे। हमने उनसे नए कर्तव्‍यों का पालन करने का अनुरोध किया है।

पूर्व सीएम ने पत्र खिलकर किया साफ 

गुजरात चुनाव से पहले ही पूर्व सीएम विजय रूपानी ने पार्टी नेतृत्‍व को पत्र लिखकर साफ कर दिया था कि वे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसी तरह भूपेंद्र सिंह चूडासमा और पूर्व डिप्‍टी सीएम नितिन पटेल ने भी अपने चुनाव नहीं लड़ने की बात कह दी थी। इस भाजपा ने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट में 14 महिलाओं, 13 अनुसूचित जाति के नेताओं और 24 अनुसूचित जनजाति के नेताओं को टिकट दिया है। पहली सूची में हार्दिक पटेल (वीरमगाम) , भगवान भाई बराड़ ( तलाला) और मोहन सिंह राठवा को छोटा उदेपुर से टिकट दिया गया है।