घायल हुए BJP सांसद मनोज तिवारी, सीएम के घर प्रदर्शन में लगी चोट

Ayushi
Published:

बीजेपी दिल्ली सरकार के सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोहों पर रोक लगाने वाले फैसले के खिलाफ आज सड़क पर उतरी है। इस दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता सीएम केजरीवाल के घर की तरफ बढ़े। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जगह जगह बैरिकेड्स लगाई थी।

लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभी बेरिकेड्स तोड़ दिए। जबकि पुलिस ने इन सभी को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन नहीं रुके तो वाटर कैनन तक का इस्तेमाल करना पड़ा। इस दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को चोट लग गई। बताया जा रहा है कि उन्हें इलाज के लिए सफदर जंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं डॉक्टर की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन उनका इलाज किया जा रहा है।