यूपी में हुई बीजेपी नेता की हत्या, सीएम ने दिए 24 घंटे में कार्रवाई के निर्देश

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 11, 2020

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी भाजपा के नेता की हत्या का मामला सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बागपत में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर की हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि तीन बदमाशों ने मिलकर नेता पर फायरिंग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह संजय खोखर मॉर्निंग वॉक करने के लिए अपने खेत के लिए निकले थे, उसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही संजय की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक हत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। हालांकि पुलिस को शक है कि पुराने रंजिश के चलते संजय की हत्या की गई। मामले की जांच के लिए एसपी ने कई टीमों का गठन किया है।

वहीं इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम ने संजय खोकर के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ 24 घंटे में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि इस प्रकरण में जवाबदेही भी तय की जाए।