नगरीय निकाय चुनावों के लेकर भाजपा हुई सक्रिय

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 10, 2021

सारंगपुर: मंगलवार को सांरगपुर भाजपा कार्यालय में भाजपा नगर मंडल की एक आवश्यक बैठक नगरीय निकाय चुनावों को लेकर आयोजित की गई।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष केदार काका उपस्थित रहे।अतिथिद्वय केदार काका,निर्मल जैन,दिलीप बंसकार,गोकुल दण्डवाणी,शफीक अंसारी ने सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के फोटो पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की।

नगरीय निकाय चुनावों के लेकर भाजपा हुई सक्रिय

नगरीय निकाय चुनावों के लेकर भाजपा हुई सक्रिय

पिछले 2 चुनावो से भाजपा को नगर पालिका चुनावो में शिकस्त का सामना करना पड़ा है परंतु इस बार भाजपा जीतने का कोई मौका छोड़ना नही चाहती है।नगर पालिका चुनाव अनारक्षित मुक्त होने से भाजपा में टिकट के दावेदारों की संख्या बहुत है। बैठक में प्रमुख वक्ता केदार काका ने नगरपालिका चुनाव के संबध में कार्यकर्ताओं को एकजुटता से जुट जाने का आह्वान किया एवं इस बार चुनाव जीताने पर पूरा सहयोग देने की अपील की । बैठक का संचालन नगर मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने किया। चुनावी रणनीति की इस विशेष बैठक में नगर भाजपा के सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

नगरीय निकाय चुनावों के लेकर भाजपा हुई सक्रिय