Bihar: LJP के कार्यकारी अध्यक्ष बने सूरजभान सिंह, जल्दी होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 15, 2021

एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में सूरजभान सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है। बताया जा रहा है कि पांच दिन के भीतर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। अभी सूरजभान सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी। एक-दो दिन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो सकती है। आपको बता दे, संसदीय दल के नेता के बाद अब चिराग पासवान को एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से भी हटाया दिया गया है।

ऐसे में सूरज भान को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। अब कहा जा रहा है कि अगले दो-तीन दिनों में पटना में मीटिंग कर पशुपति पारस को एलजेपी का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इसके आलावा लोजपा के भीतर मचे घमासान के बीच चिराग खेमा पार्टी और पावर बचाने की जद्दोजहद में जुट गया है। ऐसे में चिराग पासवान के दिल्ली स्थित आवास पर सोमवार की देर रात तक बैठकों का दौर जारी रहा जो मंगलवार को भी चल रहा है।

आपको बता दे, इस बैठक में चिराग पासवान सहित पार्टी के कई नेता मौजूद हैं। दरअसल, बिहार से भी पार्टी के कुछ नेता सोमवार को दिल्ली रवाना हुए थे। वो भी इस बैठक में मौजूद थे। गौरतलब है कि पार्टी में टूट के बाद अब एलजेपी (LJP) का क्या होगा। इसे लेकर बैठक में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से राय ली गई। साथ ही यह भी जानने की कोशिश हुई कि आखिर पार्टी को कैसे बचाया जाए?