नीतीश कुमार ने बीजेपी पर कंसा तंज, कहा -दोस्त कौन है और दुश्मन कौन… पता नहीं चला

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 10, 2021

शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी की एक बैठक में बड़ा खुलासा किया। नितीश कुमार ने पार्टी की कार्यकारिणी बैठक के प्रथम दिन सम्बोधन करते हुए कहा कि चुनाव के वक्त उन्हें पता ही नहीं चला कि उनका दोस्त कौन है और दुश्मन कौन? जनता दल यूनाइटेड की यह कार्यकारिणी बैठक 2 दिन तक चलेगी।

मुख्यमंत्री के इस बयान से बिहार में सियासत तेज हो रही है। इस बयान के बाद से यह कयास लगाए जा रहे है कि गठबंधन में अब सब कुछ ठीक नहीं है। और नीतीश कुमार ने यह बयान अपने सहयोगी दल बीजेपी को लेकर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बयान का कारण यह बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान जेडीयू के कई प्रत्याशिओं ने इस बात का जिक्र किया कि उनकी हार की मुख्य वजह बीजेपी थी।

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की इस बैठक में चंद्रिका राय, बोगो सिंह, जय कुमार सिंह, ललन पासवान, अरुण मांझी और आसमां परवीन चुनाव में हुई अपनी हार का जिम्मेदार बीजेपी को बताया। इन नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि चुनाव में उनकी हार लोक जनशक्ति पार्टी की वजह से नहीं बल्कि बीजेपी की वजह से हुई है।