Parineeti Chopra-Raghav Chadha की शादी को लेकर आई बड़ी अपडेट, राजस्थान में लेंगे सात फेरे

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 28, 2023

Parineeti Chopra And Raghav Chadha Wedding Update: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी सगाई को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है, जिससे जूही तस्वीर लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रही है। परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा से सगाई की है। जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बनने जा रहे हैं।

अब शादी को लेकर खबर आ रही है कि दोनों अपनी शादी को काफी धूमधाम से राजस्थान में करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में परिणीति चोपड़ा अपने परिवार के साथ राजस्थान दौरे पर थी। जहां उन्होंने होटल को लेकर जानकारी हासिल की है। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि उन्होंने परिवार के साथ उदयपुर की जानी-मानी होटल में खाना भी खाया रात भी रुके थे।

Parineeti Chopra-Raghav Chadha की शादी को लेकर आई बड़ी अपडेट, राजस्थान में लेंगे सात फेरे

गौरतलब है कि इस दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों किस तरह से एक दूसरे के साथ बॉन्डिंग शेयर करते हैं। खबरों के अनुसार अदाकारा ने टूरिज्म डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर शिखा सक्सेना से भी मुलाकात की है, जिस तरह से शादी की चर्चाएं चल रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि परिणिति और राघव जयपुर या फिर उदयपुर में शादी कर सकते हैं।