चूड़ी वाली घटना को लेकर पूर्व मंत्री वर्मा का बड़ा बयान, ईमानदारी से होना चाहिए इन्वेस्टिगेशन

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 31, 2021
sajjan verma

चूड़ी वाली घटना को लेकर पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा, देश में रहकर यदि कोई राष्ट्र द्रोह की बात करता है हमारे देश को अपमानित करने का कार्य करता है तो ऐसे लोगों पर राष्ट्रीय द्रोह का मुकदमा संविधान की धाराओं के अंतर्गत चलाना चाहिए और जो बेगुनाह है उन पर कोई कार्यवाही नहीं करना चाहिए। वर्मा का कहना हैं कि क्या चूड़ीवाला अपराधी था क्या उसने अपराध किया, इस बात का ईमानदारी से इन्वेस्टिगेशन होना चाहिए। हर झगड़े में असामाजिक तत्व अपना फायदा उठाते है। ऐसे एलिमेंट जो अपना हित साधने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं तो उन पर कार्रवाई होना चाहिए ।

वहीं बता दें सज्जन सिंह वर्मा ने मध्यप्रदेश में छठी से स्कूल खोलने के निर्णय को गैर वाजीप बताया हैं। उन्होंने कहा चिकित्सकों और वैज्ञानिको से पहले परामर्श लेना चाहिए। वहीं मध्यप्रदेश में मॉब लिंचिंग की बढ़ रही घटनाओं को लेकर वर्मा ने कहा, आर एस एस और भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रव्यापी एजेंडा है और राष्ट्रीय स्तर का एजेंडा है। दिल्ली में मोदी सरकार और मध्यप्रदेश में शिवराज की सरकार फेल हो चुकीं है। भारतीय जनता पार्टी के पास हिंदू, मुसलमान, धर्म, मंदिर, मस्जिद मॉब लीचिंग जैसी घटनाओं के अलावा कुछ करने को बचा नहीं है और यह उनका राष्ट्रीय एजेंटा है। वर्मा ने मुस्लिम और हिन्दू भाईयों से कहा कि आर एस एस और भाजपा की चालों से बचे नही तो एक बार फिर देश के दो टुकड़े हो जाएंगे

नीमच में हुई घटना को लेकर वर्मा ने मुख्यमंत्री को, को कपोड़ी कहां और भारतीय जनता पार्टी के लोग डायलॉगबाजी करने वाले लोग हैं यहां पर पाठ पढ़ाया जाता है कि कैसे शब्दों को उछालो, शब्दो के ज़रिए लोगों को भ्रमित करो। वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की मध्यप्रदेश में कोई आधिकारी नहीं सुनता है। मुख्यमंत्री से उम्मीद करना फिजूल है जो बात यह बोलेंगे उसका पालन मध्य प्रदेश में नहीं होगा और गुंडे और समाजिक तत्व माफिया सब हावी रहेंगे।