TMC के लिए बड़ा झटका, शुभेंदु अधिकारी सहित 60 विधायक कल बीजेपी में होंगे शामिल!

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 17, 2020

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी ने आज विधायक के बाद TMC यानी तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, उनकी तृणमूल कांग्रेस में अच्छी खासी पकड़ थी। इससे पहले उन्होंने विधायक के पद से अपना इस्तीफा दिया था। कहा जा रहा है कि, वह अब जल्दी ही बीजेपी से जुड़ने वाले हैं। उनकी जल्द ही बीजेपी  शामिल होने की खबर सामने आ सकती है।


वही अब सुवेंदु के साथ टीएमसी के 60 और नेताओं के जाने की अटकलें लग रही हैं। माना जा रहा है कि, बंगाल दौरे पर आ रहे गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी के कई असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात की। मुलाकात में वरिष्ठ सांसद सुनील मंडल और आसनसोल के नगर निगम प्रमुख जितेंद्र तिवारी का नाम भी शामिल है। वही सूत्रों का कहना है कि पार्टी के 60 कद्दावर नेता धीरे-धीरे भाजपा में शामिल हो जाएंगे।

उल्ल्खनीय है कि बुधवार को पूर्वी मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सुवेंदु अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके लिए कई दिनों अटकलें लग रही थीं। अब उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, सुवेंदु के इस्तीफे के बाद टीएमसी के सांसद समेत अन्य असंतुष्ट नेता उनके समर्थन में सामने आ गए। उन्होंने टीएमसी नेतृत्व की कार्यशैली पर असंतोष जताया।

इसी कड़ी में अब उपचुनाव आयुक्त कोलकाता में पूर्वी मिदिनापुर, पश्चिमी मिदिनापुर, बर्धमान, सिलिगुड़ी और जलपाईगुड़ी के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों संग बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि, इस बैठक में पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हो रही हिंसक झड़प पर रोक लगाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी।