बड़ी खबर: जायडस कैडिला ने विकसित की बच्चों के लिए वैक्सीन, जल्द मिल सकती है मंजूरी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 30, 2021

इस कोरोना महामारी के चलते काफी लंबे समय से कई राज्यों में में भी बढ़ते मरीज और अस्पतालों में जगह की कमी के साथ ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की हालत ख़राब हो गई थी, लेकिन अब धीरे धीरे कोरोना का आकड़ा थमता नजर आ रहा है, ऐसे में देश में 18 उम्र से कम वाले बच्चो के लिए सभी को वैक्सीन का इंतजार है और इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।

बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित जायडस कैडिला ग्रुप ने 12 साल से अधिक और 18 से कम उम्र के बच्चो के लिए कोरोना वायरस की अपनी वैक्सीन जायकोव-डी बना ली है, इतना ही नहीं अब ये कंपनी जल्द ही अपनी वैक्सीन के 5 से 12 साल के बच्चों के लिए टेस्ट करने की योजना भी बना रही है।

किसी है जायकोव-डी प्लाजमिड वैक्सीन-
इस वैक्सीन की ख़ास बात ये है कि यह जायकोव-डी प्लाजमिड डीएनए वैक्सीन, न्यूक्लिएक एसिड वैक्सीन के तहत आती है, और कुछ दिन पहले ही कंपनी ने नबालिगों के लिए 800 क्लिनिकल ट्रायल किए हैं, जबकि वैक्सीन का परीक्षण 12 से 18 साल के बच्चों के लिए भी हो गया है। साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि इस साल के जून या जुलाई के अंत तक इस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी का इंतजार है।