बड़ी ख़बर: अब UP की गंगा नदी के पास रेत में दफन मिले सैकड़ाें शव, जाने क्या है मामला

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 15, 2021

इस कोरोना महामारी ने अपना कहर शहरों के बाद अब गावों में बरपाना शुरू कर दिया है, ऐसे में उत्तरप्रदेश एक ऐसा राज्य है जहा गांव में कोरोना के मामले काफी नजर आ रहे है, साथ ही कोरोना के कारण गावों में हो रही मौतों की भी डरावनी तस्वीर सामने आ रही है, हालही में यमुना नदी में कोरोना से मरने वालो के शव बरामद हुए थे, जिसके बाद अब गंगा नदी से भी 40 लाशें बरामद हुई, और अब संगम नगरी प्रयागराज में भी गंगा नदी के किनारे शवों को रेत में दफ़नाने का मामला सामने आया है।

गंगा के किनारे रेत में शवों को दफनाने का सिलसिला जारी है , इतना ही नहीं शवों को दफन कर चारों ओर बांस की घेराबंदी कर दी गई है, जिससे लोगों को इस बात का आता न चल सके,इतना ही नहीं यहां पर पहले से ही सैकड़ो शवों को अभी तक दफना दिया गया है।

श्रृंगवेरपुर धाम में प्रयागराज के अलावा प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और फैजाबाद जिलों के शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना से हो रही मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है, ऐसे में यहां लकड़ियों की कमी और ज्यादा पैसो के कारण लोगों ने मजबूरी में दाह संस्कार के बजाय शवों को दफनाना शुरू कर दिया। फिलहाल यह साफ़ नहीं हुआ कि इन शवों की मौत कोरोना से या आम तरह से हुई है।

साथ ही इस मामले पर CM योगी ने शवों को दफनाने से रोकने के लिए प्रशासन को पेट्रोलिंग के निर्देश भी दे दिए है, इतना ही नही CM ने यह भी आदेश दिया है कि जो लोग शवों का दाह संस्कार करने में सक्षम नहीं है, उन शवों का प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार कराए जाए।