बड़ी खबर : शराब कारोबारी सोम ग्रुप के 50 ठिकानों पर आईटी का छापा, सर्चिंग में हो सकते है कई बड़े खुलासे

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 7, 2023

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में इन दिनों चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच कई तरह की बड़ी खबरें सामने आ रही है। जी हाँ, आपको बता दे कि हाल ही में एमपी से इस वकत की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी सोम डिस्टिलरीज के छह राज्यों में 50 से ज्यादा ठिकानों पर आईटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। भोपाल के शाहपुरा, त्रिलंगा, एमपी नगर स्थित कार्यालय और घर पर एक साथ रेड कर टैक्स चोरी के मामले में कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोम ग्रुप के ठिकानों पर आईटी की ये छापेमारी एमपी के भोपाल,जबलपुर ,इंदौर और रायसेन में आज सुबह शुरू हुई। उसके बाद मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, कटक और बेंगलुरु में भी की गई। केंद्रीय पुलिस बल के साथ सभी ठिकानों पर एक साथ सुबह 6:00 बजे यह कार्रवाई की गई। इतना ही नहीं कार्रवाई में रायपुर बेंगलुरु मुंबई और दिल्ली के अधिकारियों को भी लगाया गया है।

फिलहाल शराब तस्करी, टेक्स चोरी सहित कई गंभीर प्रकरण में आरोपी सोम डिस्टलरीज के भोपाल संभाग में स्थित चार से अधिक ठिकानों पर IT के अफसरों की बड़ी टीम के द्वारा सर्चिंग की जा रही है, जिसमें खुलासे होने के बाद कुछ अफसर भी इसके लपेटे में आ सकते है। सोम डिस्टलरीज के कारनामों के दस्तावेज सहित शिकायत की गई थी, अफसरों के शामिल होने के सबूत भी दिए है, कुछ तथाकथित चरित्रवान, संत बनने वाले अफसर बड़ी मुसीबत में फंस सकते है।

जल्दी ही ED की इंट्री भी संभव

इस छापमारी में लगभग 01 हजार करोड़ से अधिक की टेक्स लायब्लिटी संभव होने की सम्भावना जताई जा रही है साथ ही
सोम से लगभग 400 करोड़ की बकाया वसूली की कार्यवाही में भी शिकायते हुई है, उस मामले में भी तेजी आने वाली है। साथ ही कयास यह भी लगाए जा रहे है कि इस मामले में जल्द ही ED की भी इंट्री हो सकती है। इसकी जानकारी मिलते ही सोम के पैमाने ने उतरे अफसर खौफ में आ चुके है। बताया जा रहा है कि पिछले 05 से अधिक वर्षो का रिकार्ड जांच के दायरे में आ सकता है। साथ ही अफसरों, नेताओं के लेने—देन और लाल, काली डायरियां सामने आने की संभावना भी है।