बारामुला में आतंकियों की बड़ी साजिश, सुरक्षाबालों पर फेंका ग्रेनेड, चार जवान घायल

Mohit
Published on:

कश्मीर घाटी के बारामुला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां बारामुला में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है. इस हमले में चार जवान और एक नागरिक हुआ है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है.

बता दें कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के खानपोरा ब्रिज पर शुक्रवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड फेंका. जिसमें चार जवान और एक नागरिक घायल हो गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने खानपोरा ब्रिज पर सीआरपीएफ पार्टी की ओर ग्रेनेड फेंककर हमला किया. इस हमले में चार जवान और एक नागरिक घायल हो गए हैं. इस बीच फरार हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.