आम आदमी की जेब को बड़ा झटका, महंगी होगी CNG गैस

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 30, 2021
CNG

नई दिल्ली। आम आदमी की परेशानियां और बढ़ने वाली है साथ ही अब आम आदमी की जेब भी और ढीली होने वाली है। दरअसल, सरकार ने नैचुरल गैस (Natural Gas) की कीमत में 62 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। साथ ही नैचुरल गैस का उपयोग फर्टिलाइजर, बिजली उत्पादन और सीएनजी गैस (CNG Gas) गैस तैयार करने में होता है। वही इस फैसले के बाद सीएनजी, पीएनजी और फर्टिलाइजर की कीमत में भी तेजी आने के आसार हैं।

ALSO READ: प्रत्येक ग्राम में 2 अक्टूबर को आयोजित होगी जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक

साथ ही आदेश के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) जैसी कंपनियों को नामांकन आधार पर आबंटित क्षेत्रों से उत्पादित नैचुरल गैस की कीमत 1 अक्टूबर से अगले छह महीने के लिये 2.90 डालर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट होगी। वहीं, गहरे सागर जैसे कठिन क्षेत्रों में स्थित फील्डों से उत्पादित गैस की कीमत 6.13 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट होगी।