चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, चार MLC ने थामा BJP का दामन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: November 17, 2021

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधान परिषद को चुनाव से पहले काफी चिंता का माहौल मिल गया है. दरअसल, कई नेता सुरक्षित ठिकाने ढूंढने में लगे हुए हैं. ऐसे में सभी नेताओं की पहली पसंद बीजेपी (BJP) ही बन रही है. इसी बीच सपा (Samajwadi Party) के चार विधान परिषद सदस्य बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 022 के चुनाव से पहले बीजेपी ने सपा को बड़ा झटका दिया है.

यह भी पढ़े – फेक अकाउंट्स पर Instagram लेगा एक्शन, यूजर्स का होगा वीडियो वेरिफिकेशन

जानकारी के अनुसार, सपा के चार विधान परिषद सदस्यों रविशंकर सिंह पप्पू, सीपी चंद, रमा निरंजन और नरेंद्र भाटी ने आज यानी बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी इन चारों सदस्यों को निकाय क्षेत्र एमएलसी चुनाव में खड़ा कर सकती है.