कोविशील्ड की कीमतों पर बड़ा ऐलान, निजी अस्पतालों को 600 रुपए में मिलेगा एक डोज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 21, 2021

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने वैक्सीन की कीमतों को लेकर आज यानी बुधवार को बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि “राज्य सरकार को कोविशील्ड 400 रुपए प्रति डोज की दर पर वैक्सीन मिलेगी. इसके अलावा निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत 600 रुपए प्रति डोज होगी. कंपनी ने उत्पादन के बाद राज्य और केंद्र सरकार के बीच वैक्सीन को 50-50 प्रतिशत बांटने का फैसला किया है.”

कंपनी ने जानकारी दी है कि 50 प्रतिशत वैक्सीन केंद्र सरकार को दी जाएगी. इसके बाद 50 प्रतिशत वैक्सीन को राज्य सरकार और निजी अस्पतालों को दी जाएंगी. सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड की कीमतों पर से भी पर्दा उठा दिया है. कंपनी का कहना है कि राज्य सरकार को यह वैक्सीन 400 रुपये प्रति डोज की दर से मिलेगी. जबकि प्राइवेट अस्पतालों को इसके लिए 600 रुपए देने होंगे.