सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कहा- CM पद के उम्मीदवार होंगे कर्नल अजय कोठियाल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 17, 2021
arvind kejrival

उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। साथ ही खुद को आप पार्टी की तरफ से सीएम फेस बनाने के बाद कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि मेरे लिए यह गर्व का दिन है। मुझे पार्टी ने बड़ी जिम्‍मेदारी दी है।

मैंने बहुत चैलेंज देखें हैं और लड़ाईयां लड़ी हैं। मुझे पॉलिटिक्स नहीं आती, लेकिन केदारनाथ त्रासदी से बहुत कुछ सीखा है। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इससे पहले मनीष सिसोदिया आए थे। उन्होंने कहा था कि जनता से पूछेंगे.हमने तरह तरह के सर्वे करवाए और सभी ने कर्नल अजय कोठियाल के नाम पर मुहर लगाई। इसके साथ लोगों ने कहा कि सबने उत्तराखंड को लूटा है, लिहाजा अब नेता नहीं देश भक्त फौजी चाहिए।