टीवी से भूपेंद्र पटेल की पत्नी को मिली CM बनने की खबर, हैरान रह गए सभी लोग

Ayushi
Published on:

गुजरात को आज प्रदेश का नया मुख्‍यमंत्री मिलने जा रहा है। बीजेपी नेता भूपेंद्र पटेल कुछ ही देर में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लें। बताया जा रहा है कि गुजरात बीजेपी के विधायक दल की बैठक में जब भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा की गई तो वहां बैठ हर एक शख्‍स हैरान रह गया। साथ ही हैरान करने वाली बात ये भी है कि भूपेंद्र पटेल के परिवार के सदस्यों को भी इस बात की कोई खबर नहीं थी उन्होंने ने भी इस खबर को टीवी पर सुना और सब हैरान रह गए। बता डेम भूपेंद्र पटेल की पत्नी की मानें तो उन्हें टीवी से ही इसकी जानकारी मिली। इसके बाद घर पर ही उन्‍होंने हलवा बनाया और सभी ने मुंह मीठा किया।

जानकारी क्र मुताबिक, पटेल की पत्‍नी हेतल पटेल ने बताया कि रविवार को शाम करीब चार बजे जब वह टीवी देख रही थीं तभी उन्‍हें पता चला कि भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया मुख्‍यमंत्री बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जब ये खबर टीवी पर आई उस वक्‍त उनका बेटा सो रहा था। उन्होंने बताया कि घर पर राजनीति की बात नहीं होती है, इसलिए किसी को भी इस बात की खबर नहीं थी कि भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूपेंद्र पटेल रविवार सुबह अहमदाबाद में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। गुजरात बीजेपी की विधायक दल की बैठक में वह पांचवीं सीट पर बैठे थे। जिस समय उनके नाम की घोषणा की गई तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ। नाम का ऐलान होने के बाद भूपेंद्र पटेल सीधे राजभवन पहुंचे और अपनी सरकार बनाने का दावा पेश किया।