मध्यप्रदेश उप चुनाव : बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र, जाने 10 प्रमुख बातें

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 28, 2020

भोपाल : मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में 28 सीटों के लिए होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है।पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है। बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं ने अलग अलग विधानसभा स्तर पर यह संकल्प पत्र जारी किया है। मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने फ्री कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है। बता दे की इससे पहले भी बीजेपी ने बिहार में भी मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है। बीजेपी ने अपने संकल्प शीर्षक में लिखा है कि कि प्रदेश सरकार कोरोना की विषम परिस्थितियों का मुकाबला कर रही है और वह यह वादा करती है कि प्रदेश की जनता को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।

संकल्प पत्र में एक अलग से कॉलम बना कर बीजेपी ने स्थानीय विकास के मुद्दों की बात की है। संकल्प पत्र में किसानों के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों और योजनाओं का जिक्र भी किया गया है।

यह है 10 प्रमुख संकल्प

  • बीजेपी ने उपचुनाव के प्रमुख संकल्प में प्रदेश के नागरिकों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है।
  • इस चुनाव में बीजेपी में किसानो पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है और संकल्प पत्र में किसानों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं।
  • बीजेपी ने कमलनाथ सरकार को निशाना बनते हुए संकल्प पत्र में कहा गया है कि फसल बीमा योजना के साल 2018 और 2019 के 31 लाख किसानों के
  • 6675 करोड़ रुपए जिसका भुगतान कमलनाथ सरकार ने रोक रखा था उसे जारी करेंगे।
  • BJP के संकल्प पत्र में कहा गया है कि प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश में किसानों को 0% ब्याज पर ऋण की योजना फिर से शुरू की है।
  • 1988 करोड़ रुपए की पेंशन राशि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत लगभग 4517000 हितग्राहियों के खातों में जमा कराई गई।
  • भाजपा सरकार की संबल योजना जिस में प्रदेश के गरीब परिवारों में जन्म से लेकर मृत्यु तक उन्हें आर्थिक सहायता मिलती थी, वो कमलनाथ सरकार ने
  • बंद कर दी थी लेकिन शिवराज सरकार ने आते ही शुरू की।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई नई किसान सम्मान निधि में प्रदेश की ओर से ₹4000 जोड़कर इसे 10000 करने के मुख्यमंत्री शिवराज
  • सिंह चौहान के फैसले से प्रदेश के 7700000 किसानों को सीधा फायदा पहुंचा।
  • मध्य प्रदेश के 3700000 गरीब राशन कार्ड धारको को खाद्यान्न पर्ची देकर नियमित राशन दिया जाना शुरू किया गया है।
  • संकल्प पत्र में चंबल के बीहड़ में 6000 करोड़ रुपए की लागत से 310 किलोमीटर लंबे चम्बल प्रोग्रेस-वे का निर्माण किए जाने का भी जिक्र भी किया
  • गया है।
  • संकल्प पत्र में स्थानीय मुद्दों के विकास के लिए अलग से कॉलम बनाया गया है, जिसमें राज्य के विकास की रूपरेखा बताई गई है।