भोपाल: 22 टन का आक्सीजन टैंकर पलटा, एसडीओपी ने बताई वजह

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 17, 2021

बोकारो से आक्सीजन लेकर आ रहा टैंकर आज गढ़ाकोटा और चनौआ ग्राम के पास सुबह पलट गया है। बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई और टैंकर को हाइड्रा की मदद से उठाने की कोशिश की। लेकिन 22 टन के इस टैंकर को हाइड्रा भी नहीं उठा पाया।

बता दे, टैंकर क्रमांक आरजे 01 जीबी 7289 बोकारो से भोपाल के लिए ऑक्सीजन लेकर निकला था। इसमें 22 टन ऑक्सीजन थी। ऐसे में टैंकर दमोह और गढ़ाकोटा के बीच चनौआ ग्राम के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। जानकारी के अनुसार, ड्राईवर के अतिरिक्त एक क्लीनर था।

हालांकि किसी को भी चोट नहीं आई है। लेकिन टैंकर के पलटते ही सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर के आसपास बैरीकेडिंग कर हाइड्रा मंगाए और टैंकर को उठाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि आज दोपहर 12 बजे तक भी टैंकर नहीं उठाया गया था।

इसके बाद भोपाल से हेवी क्रेन मंगाने के लिए संपर्क किया गया। इसको लेकर एसडीओपी कमल सिंह चौहान ने बताया कि चनौआ के पास सड़क पर मवेशी थे। जिनके चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। भोपाल से क्रेन आते ही टैंकर को उठाया जाएगा और भोपाल भेजा जाएगा।