CM के फ़टी जींस को लेकर दिए बयान पर भडकी कटप्पा की बेटी, कहीं ये बात

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 21, 2021

नई दिल्ली: उत्तराखंड में सियासी संकट खत्म ही हुआ था जिसके बाद अब नए CM के एक बयान ने फिर राज्य को सुर्खियों में लाकर खड़ा कर दिया है, दरअसल अभी हालही में उत्तराखंड ने अपने नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पद को संभाला है, और इसके बाद एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महिलाओं के फटी जीन्स को पहनने को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद से वो इस मामले में उलझते जा रहे है और उनके इस बयान को लेकर कई बड़ी हस्तियों ने भी उनकी इस बात का विरोध किया है।

क्या था CM रावत का बयान-
राज्य में एक कार्यक्रम के दौरान CM रावत ने एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा कि-“आजकल महिलाएं फटी जीन्स पहनकर घूमती हैं, ये महिलाएं बच्चों को क्या संस्कार देंगी इतना ही नही उन्होंने इसके अलावा उन्होंने महिलाओं को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।” तबसे CM रावत के इस बयान पर घमासान छिड़ा हुआ हुआ है।

CM रावत के इस बयान की सोशल मिडिया पर कई बड़ी हस्तियों द्वारा आलोचना की जा रही है, इसी के चलते आज बाहुबली फिल्म में कट्ट्पा का किरदार वाले साउथ के फेमस एक्टर सत्यराज की बेटी दिव्या सत्यराज ने भी CM रावत के इस बयान पर करारा जवाब दिया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार CM रावत के फटी जीन्स को लेकर दिए बयान में दिव्या ने कहा कि – “श्री तीरथ सिंह रावत जी, कृपया आप ये ना बताएं कि महिलाओं को क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं, मैं अपनी फटी जीन्स पहनूंगी।” और इसके साथ उन्होंने फटी जीन्स पहने हुए एक फोटो भी शेयर की है।

इतना ही नहीं दिव्या ने इस बयान को लेकर आगे कहा कि -“जो लोग राजनीति में बड़ा बनने के सपने देखते हैं, वो शायद ऐसी कोई तस्वीर ना डालें मगर वो अपने आपको किसी भी हालत में नहीं बदलने वाली हैं।”