बंगाल: पहले चरण के मतदान से पहले TMC दफ्तर में बम धमाका, राज्यपाल ने किया ट्वीट

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 26, 2021

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सियासी जंग के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है, एक ओर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान को एक दिन बचा है और इससे पहले TMC के दफ्तार में बम धमाका हुआ है, जिससे काफी सनसनी फ़ैल गई है और माहौल भी काफी बदल गया है।

बता दें कि यह बम धमाका बांकुरा के जॉयपुर में टीएमसी एक दफ्तार में हुआ है और प्रथम चरण के पहले हुई इतनी बड़ी घटना ने सबको चिंता में डाल दिया है। बम फटने के बाद से यहां फिर सियासी जंग ने अपनी कमान संभाल ली है और पार्टियों ने अपनी सफाई देना और आरोप लगाना भी शुरू कर दिए है।

जॉयपुर में TMC में हुए बम धमाके को लेकर TMC पार्टी ने ने लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन पर आरोप लगाया है, जबकि बीजेपी का कहना है कि TMC दफ्तर के अंदर बम बनाते समय यह घटना हुई है। मिली जानकारी के अनुसार इस बम धमाके के बाद दो पक्षों के बीच झड़प हो गई जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया और इस दौरान वहां 3 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

बम धमाके पर राज्यपाल ने ट्वीट कर जताया दुःख-
TMC दफ्तर पर हुए बम धमाके की खबर से राज्य में सनसनी फ़ैल गई है जिसके बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर लिखा है कि -“हिंसा की घटना सुनकर दुख हुआ, साथ ही बंगाल पुलिस प्रशासन को कानून के अनुसार कदम उठाने के आदेश भी दिया है और कहा कि राजनीतिक तटस्थता बनाए रखना चाहिए और कानून के प्रति प्रतिबद्धता दिखाना चाहिए, कानून के उल्लंघन की विधिवत सजा मिलेगी।