“वर्ल्ड रिकॉर्ड” के लिए 5 दिनों से लगातार डांस कर रही इंदौर में BBA की ये स्टूडेंट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 6, 2021

इंदौर : शहर में अभी तक आपने कई तरह के अजीबों गरीब किस्से होते हुए सुने होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारें में बताने जा रहे है जिसके जूनून को देखकर आप आश्चर्य चकित रह जाएंगे।

जी हाँ, दरअसल इन दिनों इंदौर में बीबीए का कोर्स कर रही एक 18 वर्षीय छात्रा “वर्ल्ड रिकॉर्ड” के लिए 1 जनवरी लगातार डांस कर रही है और आठ जनवरी तक डांस कर वह “वर्ल्ड रिकॉर्ड” बनाना चाहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह छात्रा इंदौर के बियाबानी इलाके में गत 5 दिनों से लगातार डांस कर रही है जिसका नाम श्रुति शिवरे है. हैरानी की बात तो यह है कि  लगातार डांस करने के बावजूद भी इस छात्रा के  चेहरे पर थकान नही है।

इस अभियान में परिवार के साथ मोहल्ले के लोग दिन रात उत्साह बढा रहें है। श्रुति के पिता देवेंन्द्र ने बताया कि श्रुति को बचपन से ही डांस शौक रहा है। वह डांस में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती थी उसका सपना अब 18 वर्ष की उम्र में पूर्ण कर रही हैं।