महाराष्ट्र में बरसा कोरोना का कहर, लॉकडाउन पर 2-3 दिन में ले सकते है फैसला

Rishabh
Published on:

मुंबई: कोरोना महामारी ने एक बार फिर अपना प्रकोप फैलाना शुरू कर दिया है और इस प्रकोप में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य महाराष्ट्र है जहां कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रो में लॉकडाउन लगाने को लेकर दो से तीन दिन के अंदर फैसला लेने की बात कही है।

कल के दिन महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या दर्ज हुई है, कल एक दिन में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आये है जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,52,057 हो गई।

राज्य में बढ़ते कोरोना को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि – “54 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 52,610 हो गई है, इसके बाद ही अब माना जा रहा है कि लॉकडाउन के फैसले को टाल रही उद्धव सरकार अब दो दिन में इस पर निर्णय ले सकती है।”

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना को लेकर राज्य के औरंगाबाद में रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक लिमिटेड लॉकडाउन की घोषणा की गई है, और दो दिन के लॉकडाउन का निर्णय लिया है, शनिवार और रविवार को यहां पूर्ण लॉकडाउन लगाया रहेगा। औरंगाबाद में लॉकडाउन को लेकर जानकारी मिली है कि 4 अप्रैल तक यह सीमित लॉकडाउन रहेगा, जिसमे जरुरी सेवाएं जारी रहेगी।

बता दे कि महाराष्ट्र के नागपुर में भी 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है और इस लॉकडाउन में केवल आवश्‍यक सेवाओं की ही अनुमति दी गई है।