Banks Holidays : फटाफट निपटा लें अपना काम, द‍िसंबर में 18 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 21, 2023
Bank Closed August : अगस्‍त में बैंकों की 14 दिन की छुट्टी, काम होंगे प्रभावित, जारी हुई लिस्‍ट

Banks Holidays: दीपावली के बाद से त्योहार की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में बैंकों में भी लंबी छुट्टी देखने को मिल रही है। अब दिसंबर में भी बैंक पूरे 18 दिन के लिए बंद रहने वाली इसको लेकर आरबीआई की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ताकि ग्राहकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।


आरबीआई की तरफ से बैंक की लंबी छुट्टी को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिए जाते हैं। जानकारी के लिए बता दे कि बैंकों की छुट्टी अलग-अलग राज्य के अनुसार देखी जाती है ऐसा में कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर दिसंबर में 18 दिन की छुट्टी रहने वाली है जिसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आप आरबीआई की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

दिसंबर 2023 की बैंकों की छुट्ट‍ियां
1 दिसंबर 2023- राज्य उद्घाटन दिवस के कारण अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में बैंकों का अवकाश रहेगा.
3 दिसंबर 2023- महीने के पहले रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
4 दिसंबर 2023- सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्‍ट‍िवल के कारण गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
9 दिसंबर 2023- महीने का दूसरा शनिवार और बैंकों का अवकाश रहेगा.
10 दिसंबर 2023- रविवार के कारण दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी.
12 दिसंबर 2023- पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंकों का अवकाश रहेगा.
13 दिसंबर 2023- लोसूंग/नामसूंग के चलते सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
14 दिसंबर 2023- लोसूंग/नामसूंग के चलते सिक्किम में बैंकों का अवकाश रहेगा.
17 दिसंबर 2023- रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
18 दिसंबर 2023- मेघालय में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा.
19 दिसंबर 2023- मुक्ति दिवस के कारण गोवा में बैंकों का अवकाश रहेगा.
23 दिसंबर 2023 : महीने का चौथा शनिवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
24 दिसंबर 2023 : रविवार के कारण देशभर में बैंकों की छुट्टी.
25 दिसंबर 2023 : क्रिसमस के कारण देशभर में बैंकों का अवकाश रहेगा.
26 दिसंबर 2023 : क्रिसमस सेलेब्रेशन के चलते मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक नहीं खुलेंगे.
27 दिसंबर 2023 : क्रिसमस के चलते नागलैंड में बैंकों का अवकाश.
30 दिसंबर 2023 : यू किआंग नांगबाह के मद्देनजर मेघालय में बैंक नहीं खुलेंगे.
31 दिसंबर 2023 : रविवार के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा.