MP

फर्जी लोन और सट्टेबाजी एप्स के विज्ञापन पर लगी रोक, केंद्र सरकार ने तुरंत हटाने के दिए सख्त निर्देश

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 28, 2023

केंद्र सरकार ने अवैध बेटिंग और लोन ऐप्स पर शिकंसा कसना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है केंद्र सरकार की ओर से ये निर्देश जारी किया गया है कि सोशल मीडिया और ऑनलाइन मंचों पर कर्ज देने वाले धोखाधड़ी वाले ऐप के विज्ञापनलगाने पर रोक लगा दी है।

बता दें केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार के दिन ये जानकारी दी है। केंद्र सकार के इस निर्देश पर अब सोशल मीडिया सेलिब्रिटी अवैध बेटिंग और लोन ऐप्स के विज्ञापन नहीं कर सकेंगे। सरकार इंटरमीडिएटरी नियमों के तहत कठोर कदम उठाएगी।

फर्जी लोन और सट्टेबाजी एप्स के विज्ञापन पर लगी रोक, केंद्र सरकार ने तुरंत हटाने के दिए सख्त निर्देश

चंद्रशेखर ने मीडिया को बताया कि आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंचों साफ बता दिया है कि वे धोखाधड़ी वाले लोन ऐप के विज्ञापन का उपयोग नहीं करें। ये विज्ञापन लोगों को गुमराह करने वाले होते हैं। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इस तरह के विज्ञापन से इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों को नुकसान पहुंच रहा है।

केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया सहायक कंपनियों और ऑनलाइन प्लेटफार्मों को मौजूदा आईटी नियमों के तहत अवैध लोन और सट्टेबाजी ऐप्स को एक्टिव रूप से प्रतिबंधित करने और हटाने का निर्देश दिया गया है।