बजरंग दल ने गीता जयंती पर शौर्य दिवस के रूप में शौर्य संचलन निकाला

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने गीता जयंती पर शुक्रवार सुबह पूरे प्रांत में एक साथ इंदौर के पांचो जिलों में एक समय पर सौर्य संचलन निकाला गया जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्ण गणेश में नजर आए। बजरंग दल विभाग सयोंजक प्रवीण दरेकर एवम प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि गीता जयंती के दिन 1992 में कारसेवा की गई थी उस समय से बजरंग दल के कार्यकर्ता गीता जयंती को सौर्य दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या जी मे भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हो रही है।

बजरंग दल ने गीता जयंती पर शौर्य दिवस के रूप में शौर्य संचलन निकाला

अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व हर गाँव और हर गली राममय होकर, अयोध्या बन रही है। लाखों युवा विहिप् और बजरंग दल के साथ जुड़े हैं उन युवा शक्ति को राष्ट्रधर्म के कार्यों से जोड़ने के लिए इस बार एक ही दिन पूरे देश में शोर्य संचलन निकाला जा रहा है इंदौर विभाग के के रामेश्वर जिले में एमओजी लाइन, बदरीनाथ जिले में कनकेश्वरी मैदान ,द्वारिका जिले में महाराणा प्रताप मैदान से ,जगन्नाथ जिले में रोबोट चोरहा से एवं महू, सवेर,देपालपुर के क्षेत्र में भी सौर्य संचलन निकाला गया संचलन में अनेकों मंच से स्वागत हुआ संचालन में प्रांत विभाग जिले एवं प्रखंड स्तर तक के पद अधिकारी एवम बजरंग दल कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बजरंग दल ने गीता जयंती पर शौर्य दिवस के रूप में शौर्य संचलन निकाला

बजरंग दल ने गीता जयंती पर शौर्य दिवस के रूप में शौर्य संचलन निकाला