बाबा रामदेव ने अपना एलोपैथी वाला विवादित बयान लिया वापस

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 23, 2021

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने एलोपैथी विवाद पर स्वास्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन के पत्र का जवाब देते हुए अपना विवादित बयान वापस ले लिया है। बता दे कि जवाबी पत्र में रामदेव ने लिखा कि वे मॉडर्न मेडिकल साइंस या एलोपैथी के विरोधी नहीं हैं। वे मानते हैं कि जीवन रक्षा प्रणाली और सर्जरी में एलोपैथी ने बहुत प्रगति की है और मानवता की सेवा की है।  बाबा रामदेव ने अपना एलोपैथी वाला विवादित बयान लिया वापसबाबा रामदेव ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के जवाबी पत्र में लिखा है, ‘मेरा जो वक्तव्य quote किया गया है, वह एक कार्यकर्ता बैठक का वक्तव्य है जिसमें मैंने आए हुए व्हाट्सएप मैसेज पढ़कर सुनाया था। उससे अगर उससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मुदे खेद है।’ रामदेव पत्र में आगे लिखते हैं कि किसी भी मेडिकल प्रैक्टिस में होने वाली गलतियों का रेखांकन उस प्रैक्टिस पर आक्रमण के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए। यह विज्ञान का विरोध कतई नहीं है।

‘आयुर्वेद ने भी करोड़ों लोगों की जान बचाई’
इतना ही नहीं बाबा रामदेव ने लिखा है, कोरोना काल में भी एलोपैथी के डॉक्टर्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर करोड़ों लोगों की जान बचाई है, हम उसका सम्मान करते हैं। हमने भी आयुर्वेद और योग के प्रयोग से करोड़ों लोगों की जान बचाई है, इसका भी सम्मान होना चाहिए।