अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कोविड उपचार के लिए देगा मेडिकल उपकरण

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 23, 2021

भोपाल : विधायक श्री खत्री और कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के प्रयासों से बेरसिया और नजीराबाद में कोविड केयर सेंटरों में मरीजों के उपचार के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने मेडिकल उपकरण प्रदान करेगा। भोपाल के बेरसिया और नजीराबाद तहसील को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मदद के लिए सहमति पत्र कलेक्टर भोपाल को प्राप्त हुआ है, फाउंडेशन के सीईओ अभिषेक राठौर ने बताया कि विगत दिनों हुई चर्चा अनुसार फाउंडेशन के अधिकारियो ने विधायक श्री खत्री और जिला पंचायत सीईओ के साथ बेरसिया और नजीराबाद क्षेत्र का भ्रमण किया था जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से लड़ाई के लिए आवश्यक जरूरी स्वास्थ उपकरण उपलब्ध कराने के लिए फाउंडेशन द्वारा विशेष सहयोग किया जाने का आश्वासन दिया था।

इसके फलस्वरूप कलेक्टर भोपाल को अपनी और से सहमति पत्र प्रदान कर जल्दी ही सामग्री उपलब्ध कराने के संबंध में बताया गया हैं । इसमें बैरसिया को 30 फोल्डिंग बेड और नजीराबाद को 10 फोल्डिंग बेड, मल्टीपल पैरामीटर मॉनिटर बेरसिया को 20 नजीराबाद को पांच, इसके साथ ही 20 सक्शन मशीन और इन्फुजन पम्प,सीपीएपी मशीन, डिफ्लेक्टर, पीएसए प्लांट एक बैरसिया को, और इसी प्रकार 5-5 उपकरण मशीन नजीराबाद को प्रदान की जा रही है इसके साथ ही ऑक्सीजन फ्लो मीटर, ऑक्सीजन रेगुलेटर, पीएसए प्लांट ,इन्फ्यूजन पंप 324 पल्स ऑक्सीमीटर, 324 थर्मल गन,बेसिक किट और अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है।

सभी सामग्री जिला कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया को जल्दी ही सौपी जाएगी जिसे बेरसिया और नजीराबाद के कोविड केयर सेंटर पर उपचार के लिए लगाया जाएगा। एसडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने बताया कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वार उपलब्ध कराई गई सभी मेडिकल सामग्री को कोविड केयर सेंटर में स्थापित किया जायेगा।