Ayodhya: करंट लगने से एक कांवड़िए की मौत, साथियों ने जिला प्रशासन पर लगाए आरोप

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 13, 2023

सावन के इस पावन महीने में उत्तर प्रदेश में होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार ने विशेष इंतजाम किए हैं। इसके लिए पूरे प्रदेश में सभी शिवालयों पर विशेष साफ सफाई कराई जा रही है। वही कांवड़ियों की देखभाल के लिए शिविर कैंप लगाए जा रहे हैं।

जहां आकाश से पुष्प वर्षा की जा रही है तो वही अयोध्या जिला प्रशासन पर कांवड़ियों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन की लापरवाही से उनके एक साथी की मौत हो गई है। इसे लेकर कावड़ियों में काफी आक्रोश देखा।

करंट लगने से कांवड़िए की हुई मौत

रामनगरी अयोध्या में गुरुवार को एक कावड़िए की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। जिस कांवड़िए की मौत हुई है वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का बताया जा रहा है। उसका नाम राजाराम चौहान है। वह अपने साथियों के साथ कावड़ यात्रा लेकर निकले थे। वह सुलतानगंज से जल लेकर देवघर चढ़ाने गए थे। देवघर में जल चढ़ाने के बाद राजाराम चौहान अपने साथियों के साथ विद्यांचल आए और विद्यांचल से अयोध्या आए थे।

हनुमानगढ़ में दर्शन करने के बाद राजाराम चौहान ने साथियों से प्रसाद रखने के लिए दुकान से पॉलिथीन लाने की बात कही और वह एक दुकान पर गए। राजाराम चौहान के साथ मौजूद कावड़ियों ने बताया कि बिजली का तार कट के गिरा था। जिससे राजाराम चौहान की करंट लगने से मौत हो गई। कांवड़िया राजा राम चौहान की मौत होने के बाद अयोध्या पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अयोध्या जिला प्रशासन पर लगा लापरवाही का आरोप

रामनगरी अयोध्या में इस समय तीन प्रमुख मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें भक्ति पथ, राम पथ और जन्म भूमि पथ है। यहां अंडरग्राउंड बिजली के केबल डालने का कार्य चल रहा है।जो जगह-जगह खुली हुई है इसके पीछे जिला प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया गया है। करंट लगने की वजह से जहां एक कांवड़िए की मौत हो गई है वहीं तीन कांवड़िए मामूली रूप से घायल हो गए हैं।