Breaking News : कालकाजी विधानसभा से आतिशी को मिली जीत, BJP के रमेश बिधूड़ी हारे

आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार आतिशी ने कालकाजी सीट पर चुनाव जीत लिया है। यह उनकी इस सीट से दूसरी जीत है, जहां उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को हराकर जीत दर्ज की है।

आप के दो प्रमुख नेता, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, दोनों चुनाव हार गए हैं। अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने हराया, वहीं मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट पर बीजेपी के तजिंदर सिंह मारवाह ने मात दी।

हार स्वीकारते हुए क्या बोले मनीष सिसोदिया?

मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा से हार स्वीकार करते हुए कहा कि वह जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देते हैं और उम्मीद जताई कि बीजेपी क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि वे जंगपुरा के लोगों की प्रगति और कल्याण पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”

राजेंद्र नगर विधानसभा से ‘आप’ के दुर्गेश पाठक को हार मिली है, जहां बीजेपी के उमंग बजाज ने जीत हासिल की। कोंडली सीट से ‘आप’ के कुलदीप कुमार ने जीत दर्ज की, जबकि कस्तूरबा नगर से बीजेपी के नीरज बसोया ने बाजी मारी।

बीजेपी की दो दशक बाद दिल्ली में वापसी

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है और दो सीटों पर जीत चुकी है। यह बीजेपी के लिए बड़ी जीत है, क्योंकि 27 सालों बाद दिल्ली की राजनीति में बीजेपी की वापसी हो रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को 62 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिली थीं। अब ‘आप’ ने दो सीटों पर जीत हासिल की है और 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।